scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election से पहले BSP का बड़ा ऐलान, इलेक्शन नहीं लड़ेंगे मायावती और सतीश मिश्रा

UP Election से पहले BSP का बड़ा ऐलान, इलेक्शन नहीं लड़ेंगे मायावती और सतीश मिश्रा

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव से ठीक एक महीने पहले बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सतीश चंद्र मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मायावती पांच राज्यों में चुनावी अभियान की अगुवाई करेंगी. वो जमीन पर रहकर काम कर रही है. वो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही हैं. लेकिन वो मैदान में नहीं उतरेंगी. ऐसे समय में जब बसपा का कुनबा बहुत ही छोटा हो चुका है, कुछ गईं चुनकर विधायक और सांसद बचे हैं, मायावती का चुनाव से पीछे हटना बेहद ही चौंकाने वाला है. देखें पूरी खबर.

BSP supremo Mayawati and the party's national general secretary Satish Chandra Mishra will not contest the upcoming UP Assembly Elections. Satish Mishra said that Mayawati will lead the election campaign in five states, she is working on the ground but she will not contest. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement