scorecardresearch
 
Advertisement

Mission UP पर Amit Shah, Lucknow में रैली को किया संबोधित

Mission UP पर Amit Shah, Lucknow में रैली को किया संबोधित

आज अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अमित शाह ने लखनऊ में एक रैली संबोधित की. लखनऊ में अपनी रैली में शाह ने साफ कहा कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाइए. इस ऐलान से अमित शाह ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पार्टी का रुख साफ कर दिया. अमित शाह ने बीजेपी की सारी उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही केंद्र में 2024 और उत्तर प्रदेश में 2022 का रोड मैप तय कर दिया. शाह ने साफ कहा कि केन्द्र में अगर वर्ष 2024 में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना होगा. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अमित शाह.

Union Home Minister Amit Shah on Friday said that unlike the opposition we have proved that Bharatiya Janata Party governments work for the poorest of the poor.While addressing the launch event of 'Mera Parivaar-BJP Parivaar' membership drive, Shah said, 'BJP has done the work of getting back its identity to Uttar Pradesh'.

Advertisement
Advertisement