scorecardresearch
 
Advertisement

Mission UP में जी जान से लगे बीजेपी नेता, Yogi Adityanath ने दी Asaduddin Owaisi को चेतावनी

Mission UP में जी जान से लगे बीजेपी नेता, Yogi Adityanath ने दी Asaduddin Owaisi को चेतावनी

उत्तर प्रदेश का चुनावी रण जैसे-जैसे गहरा रहा है, वैसे-वैसे बयानों में आक्रामकता आने लगी है. एक दूसरे को चेतावनी दी जा रही हैं, बयान तीखे होते जा रहे हैं. एक दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में शाहीनबाग बना देने की बात कही थी तो सीएम योगी ने अपने अंदाज में चेतावनी दी. योगी के कहने का सीधा अर्थ था-अब्बा जान, चचा जान....सावधान. चचा जान और अब्बा जान कहकर योगी ने औवैसी पर ही निशाना साधा था, मगर नाम नहीं लिया था, मगर आरोपों की अगली कड़ी में योगी ने ओवैसी का नाम भी लिया और आरोप भी लगाया कि ओवैसी तो दरअसल समाजवादी पार्टी की बी टीएम हैं. यूपी के चुनावी रण में बीजेपी का रथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है. दिग्गजों को सांस लेने की फुरसत नहीं है, चुनावी हथियारों की धार इस कदर मांजी जा रही है कि विरोधियों को वार से बचने का मौका ही न मिले.लेकिन अकेले बीजेपी ही नहीं, विपक्षी भी अपनी चुनावी रणनीति को और धारदार बना रहे हैं, मान के चलिए यूपी में चुनावी रण भीषण होगा. देखें वीडियो.

Breaking his silence on AIMIM chief Asaduddin Owaisi's 'Shaheen Bagh' threat, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, on Tuesday, warned strict action if instigated. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement