scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Meerut: खेल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास पर मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- पहले अपराधी अपना खेल खेलते थे

PM Modi in Meerut: खेल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास पर मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- पहले अपराधी अपना खेल खेलते थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर-प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. इस मौके पर PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब यूपी में बैलों की सरकार थी तब अपराधी-माफिया अपना खेल खेलते थे, यहां के इलाकों में अपराधी 'अवैध कब्जे' का टूर्नामेंट खेला करते थे, जिसके चलते लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़ कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे. पीएम मोदी ने कहा कि शाम होने के बाद बहन-बेटियां घरों से बाहर निकलने से डरती थीं और यहां की सरकार अपने ही खेल में लगी रहती थी. लेकिन अब योगी सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. देखें वीडियो.

On Sunday, PM Narendra Modi laid the foundation stone of 'Major Dhyan Chand' Sports University in Meerut, Uttar Pradesh. While addressing the public meeting, PM Modi targeted the opposition fiercely. Modi said that earlier in Meerut and adjoining areas, criminals used to play tournaments of 'illegal possession'. People were forced to leave cities due to fear of criminals. But since the Yogi government came into power, all these criminals are now playing 'jail-jail'. Watch video.

Advertisement
Advertisement