scorecardresearch
 
Advertisement

Modi सरकार में यूपी से 7 चेहरों को मौका, 2022 के चुनाव में लगेगा चौका?

Modi सरकार में यूपी से 7 चेहरों को मौका, 2022 के चुनाव में लगेगा चौका?

उत्तर प्रदेश चुनाव को अब 6 से 8 महीने रह गए हैं. इसलिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपना नया मंत्रिपरिषद बनाया तो सबकी निगाहें लगी हैं कि उत्तर प्रदेश को इसमें क्या मिला? जैसा कि उम्मीद लगायी जा रही थी, मोदी की नई टीम में यूपी के लिए सियासी संदेश और संकेत दोनों हैं. कल शपथ लेने वालों में 7 चेहरे उत्तर प्रदेश के हैं और सभी का सोशल बैकग्राउंड ऐसा है जो उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए अहम है. यही नहीं अब जो मोदी की पूरी नई टीम है, उसमें भी ओबीसी, SC और ST चेहरों की भरमार है. क्या मंत्रिपरिषद का गठन, आने वाले चुनावों खासकर यूपी में बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा? देखिए ये रिपोर्ट.

Around 43 MPs took oath in Union Cabinet expansion on Wednesday. This was the first mega cabinet expansion of the second term of the Narendra Modi government. Keeping in mind the 2022 assembly elections, a maximum seven new ministers were inducted from Uttar Pradesh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement