scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों की वापसी से यूपी चुनाव में डैमेज कंट्रोल कर पाएगी बीजेपी?

कृषि कानूनों की वापसी से यूपी चुनाव में डैमेज कंट्रोल कर पाएगी बीजेपी?

कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बावजूद इस पर सियासत कम नहीं हो रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए किसानों के परिवार को न्याय देने की मांग की है. कृषि कानून वापसी के बड़े फैसले के पीछे बडा इरादा तो चुनावी ही दिख रहा है. 5 राज्यों के चुनाव मुहाने पर खड़े हैं और बीजेपी उम्मीद लगा रही है कि इस फैसले से किसानों का असंतोष घटेगा और सत्ता की राह आसान हो जाएगी. जिन कृषि कानूनों को मोदी सरकार ने साख का सवाल बनाया अचानक उन पर यू-टर्न लेने की नौबत क्यों आ गई इस वीडियो में समझें.

Modi govt's decision to roll back three farm laws is riddled with huge political repercussions. Especially in Uttar Pradesh polls, where farm protests were a simmering issue. Here's a report on all the political reactions and also the impact this move has on the upcoming UP polls. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement