scorecardresearch
 
Advertisement

Modi In Kanpur: पीएम का विपक्ष पर वार- पिछली सरकारों ने लूटने की नीयत से किया काम

Modi In Kanpur: पीएम का विपक्ष पर वार- पिछली सरकारों ने लूटने की नीयत से किया काम

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में थे. यहां पीएम मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. इसके साथ बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. यहां निराला नगर रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने यूपी की पिछली सरकारों को घेरा. पिछले दिनों कानपुर में पीयूष जैन के ठिकानों पर जो छापा पड़ा उसका भी मोदी ने रैली में जिक्र किया और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है. मोदी बोले कि पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. पिछली सरकारों ने लूटने की नीयत से किया काम है. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

Today Prime Minister Narendra Modi was in Kanpur to inaugurate the metro. Also, the Bina-Panki multiproduct pipeline project was inaugurated by PM. While addressing the public meeting at Nirala Nagar Railway Ground here, PM lashed out at the previous governments of UP. Modi also mentioned in the rally the raids on Piyush Jain's hideouts in Kanpur and targeted Akhilesh Yadav. Modi said that the perfume of corruption that the previous government had sprinkled has come in front of everyone. The previous governments have done work with the intention of looting. Watch this video.

Advertisement
Advertisement