scorecardresearch
 
Advertisement

Modi In Kanpur: PM मोदी बोले- पहले देश के 5 शहरों में थी मेट्रो, अब इतने सिर्फ यूपी में

Modi In Kanpur: PM मोदी बोले- पहले देश के 5 शहरों में थी मेट्रो, अब इतने सिर्फ यूपी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. इसके साथ बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. यहां निराला नगर रेलवे ग्राउंड में पीएम ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है, वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं. यहां पीएम मोदी छात्रों को मिलने वाली डिग्री की बात कर रहे थे. पीएम ने यह भी कहा कि बिना तकनीक के अब जीवन अधूरा होगा. आगे पीएम मोदी बोले कि पहले देश के बस 5 शहरों में थी मेट्रो, लेकिन अब इतने सिर्फ यूपी में हैं. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi gave the gift of Metro to Kanpur today. W Also, the Bina-Panki multiproduct pipeline project was inaugurated by PM. While addressing the public meeting at Nirala Nagar Railway Ground here, PM said that today is a day of double happiness for Kanpur because today Kanpur is getting metro-like facilities. Further, PM Modi said that earlier the metro was only in 5 cities of the country, but now it is only in UP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement