scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak UP 2021: काम विपक्ष के, चमका रही BJP, देखें क्या बोले मोहसिन रज़ा

Panchayat Aaj Tak UP 2021: काम विपक्ष के, चमका रही BJP, देखें क्या बोले मोहसिन रज़ा

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री, यूपी सरकार, मोहसिन रज़ा ने यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर आजतक के द्वारा आयोजित महाबैठक के सेशन 'अबकी बार किसकी सरकार' में कई अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ शिरकत की. मोहसिन रज़ा ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी बात भी रखी. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया और कहा कि आज कई अल्पसंख्यकों को मकान मिले हैं, रोजगार मिला है, हम सबका साथ, सबका विकास पर काम कर रहे हैं. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोहसिन रज़ा ने कहा कि हमने एनसीईआरटी की पढ़ाई लागू की, विपक्ष ने सिर्फ टोपी पहनाने का काम किया है. देखें ये वीडियो.

Mohsin Raza, Minister of State for Minority Welfare, Government of UP, attended the 'Abki Baar Kiski Sarkar' session of the Aaj Tak program "Aaj Tak Panchayat" regarding the UP assembly elections. Mohsin Raza also spoke about the assembly elections. At the same time, he told about the work done by the UP government and said that today many minorities have got houses, employment, gas connections and we are working on "Sabka Saath, Sabka Vikas" criteria. Simultaneously attacking the opposition, Mohsin Raza said that we have implemented NCERT studies, the opposition has only made the fools. Watch this video.

Advertisement
Advertisement