उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है और नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार भी तेज कर दिया है. लेकिन चुनावी कैंपेन के शोर में प्रदेश की जनता क्या सोच रही है और उसका किस नेता की ओर झुकाव है. ये जानने के लिए Aajtak की Team Uttar Pradesh के Moradabad पहुंची, इस दौरान हमने Peetal (Bras) के बर्तन के कारोबारी Jamshed से बात की. बातचीत के दौरान Jamshed ने बताया कि पहले के उत्तर प्रदेश और अब के UP में कारोबार पर कितना असर पड़ा है और वो किसे वोट देने की कह रहे हैं. ज्यादा जानकारी के देखिए वीडियो.