scorecardresearch
 
Advertisement

Mulayam Singh के 83वें जन्मद‍िन का समारोह, इस सधे अंदाज में कही अपनी बात‍

Mulayam Singh के 83वें जन्मद‍िन का समारोह, इस सधे अंदाज में कही अपनी बात‍

लखनऊ में एक तरफ जहां किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद कर रखा तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के बहाने सरकार को घेरने वाली समाजवादी पार्टी जश्न मना रही थी. जश्न था मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन का. अखिलेश ने मुलायम के जन्मदिन पर भव्य आयोजन किया, क्योंकि मुलायम की अहमियत को उनसे बेहतर और कौन समझ सकता है. बडे मंच पर मुलायम को बिठाया गया, कार्यकर्ताओं-नेताओं से बारी-बारी से मिलवाया गया, गुलदस्ते भेंट किए गए, केक काटे गए, गाना-बजाना हुआ. जिस समाजवादी पार्टी के सेनापति आज अखिलेश हैं उसकी सेना कभी मुलायम ने ही सजाई थी. समाजवादी पार्टी का मतलब मुलायम सिंह ही होता है. देखें.

A buzzing Samajwadi Party office at Vikramaditya Marg welcomed 83-year-old former UP chief minister Mulayam Singh Yadav on Monday morning as the veteran leader celebrated his 83rd birthday with party workers. Watch this report to know how Samajwadi Party celebrated Mulayam's birthday.

Advertisement
Advertisement