scorecardresearch
 
Advertisement

UP Chunav 2022: जब एक साथ प्रचार के लिए उतरे मुलायम-अखिलेश-शिवपाल, देखें वीड‍ियो

UP Chunav 2022: जब एक साथ प्रचार के लिए उतरे मुलायम-अखिलेश-शिवपाल, देखें वीड‍ियो

Election in Uttar Pradesh 2022: उत्तर प्रदेश में 2 चरणों की वोटिंग हो चुकी है और इस बीच अब तीसरे चरण की वोटिंग रविवार को होनी है. इस बीच मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक साथ चुनाव प्रचार करते दिखे. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या करहल में घिर गए हैं अखिलेश? कल अपने पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ उन्होंने रोड शो किया. ये पहली बार है जब तीनों नेता 2016 के बाद एक साथ दिखे हैं. इस वीडियो में देखें आजतक के साथ तीनों की एक्सक्लूसिव बातचीत.

Can the Shivpal and Mulayam factor play a crucial role in spinning the election in the SP's favour? The first and second phase of the much anticipated UP elections has already been done. Now it is the time for the third phase of voting. Meanwhile Akhilesh, Mulayam, Shivpal Yadav seen campaigning for UP polls together after 5 years. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement