scorecardresearch
 
Advertisement

अपर्णा यादव बीजेपी में हो सकती हैं शामिल, बातचीत हुई फाइनल!

अपर्णा यादव बीजेपी में हो सकती हैं शामिल, बातचीत हुई फाइनल!

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक अपर्णा यादव की बीजेपी के साथ फाइनल बातचीत हो चुकी है. इसे उत्तर प्रदेश की स‍ियासत में बीजेपी की मुलायम पर‍िवार में बहुत बडी सेंधमारी के तौर पर देखा जा रहा है. यादव पर‍िवार में आपसी कलह की अटकलों के बीच अपर्णा के बीजेपी में जाने के पीछे पसंदीदा लखनऊ की कैंट व‍िधानसभा क्षेत्र से ट‍िकट न म‍िलने को बताया जा रहा है. हालांक‍ि बीजेपी अपर्णा को लखनऊ की कैंट व‍िधानसभा सीट से ट‍िकट न देकर, कहीं और से ट‍िकट देने पर जोर दे रही थी.

In a setback for the Samajwadi Party ahead of the Uttar Pradesh assembly elections, Mulayam Singh yadav daughter-in-law Aparna Yadav likely to join BJP, as per the Sources.

Advertisement
Advertisement