अभी हाल ही में कांग्रेस कमेटी ने चौथे चरण में होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा का नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने उरूसा को उन्नाव जनपद के पुरवा से अपना प्रत्याशी बनाया है. उरूसा सीएए और एनआरसी के विरोध में आयी थीं और तब से ही वो राजनीति में एक्टिव रही हैं. एनआरसी के विरोध में उन्होंने दिल्ली में बहुत से लोगों के साथ धरना भी दिया था जो लगभग तीन महीनों तक चला था. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने आजतक संवाददाता आशीष श्रीवास्तव को बताया कि ये कोई आसान काम नहीं है. देखें पूरा वीडियो.