scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने साधा निशाना, कहा 'पलायन' बीजेपी का प्रोपेगेंडा!

UP Elections: नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने साधा निशाना, कहा 'पलायन' बीजेपी का प्रोपेगेंडा!

अमित शाह के कैराना दौरे को लेकर निर्दलीय नामांकन पर्चा भरने वाली नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पलायन सिर्फ बीजेपी के लिए एक मुद्दा है, न कैराना की जनता के लिए है न हमारे लिए है. इकरा हसन आगे बोलीं कि पलायन बीजेपी का वो प्रोपोगंडा है जो कल भी था और आज भी है. उन्होंने आगे कहा कि एक बार फिर इसी प्रोपोगंडा को अंजाम देने के लिए अमित शाह फिर कैराना पहुंच चुके हैं. इसी पर आजतक संवाददाता श्रेया चटर्जी ने उनसे खास बातचीत की है. देखें वीडियो.

Iqra Hassan, sister of Samajwadi Party's candidate Nahid Hasan, who filed the nomination papers as an independent candidate from Kairana, targeted Amit Shah and BJP. Watch this video to know what Iqra said.

Advertisement
Advertisement