उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा हाई है. पहले दौर में आज पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सर्दी और कोहरे के मिले-जुले असर के बावजूद चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में भरपूर जोश दिख रहा है. 18 साल की उम्र से वोट देने का अधिकार मिल जाता है. ऐसे में इस साल भी कई फर्स्ट टाइम वोटरों को काफी उत्साह के साथ वोट डालते देखा गया. इसी बीच नोएडा में एक फर्स्ट टाइम वोटर ने आज तक पर गाना गा कर अपने मुद्दों को साझा किया. देखें वीडियो.