scorecardresearch
 
Advertisement

Noida: स्ट्रांग रूम से EVM बूथ के लिए रवाना, देखें UP Phase-I की वोट‍िंग की तैयार‍ियां

Noida: स्ट्रांग रूम से EVM बूथ के लिए रवाना, देखें UP Phase-I की वोट‍िंग की तैयार‍ियां

कल यूपी में मतदान है. पहले दौर में कल, यानि गुरुवार, 10 फरवरी को 58 सीटों पर मतदान होंगे. राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार अब बंद हो चुका है लेकिन चुनाव आयोग के अफसरों और कर्मियों का काम शुरू हो चुका है. नोएडा के स्ट्रॉग रूम से ईवीएम पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए. स्ट्रांग रूम वो जगह होती है जहां वोटिंग से पहले तमाम मतदान कर्मी इकट्ठा होते हैं और उन्हें यहां से ईवीएम मशीनें अलॉट की जाती हैं. इसके बाद वो अपने अपने ईवीएम मशीनें लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचते हैं. नोएडा में 566 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें 1840 बूथ हैं. देखें नोएडा से मनीष चौरसिया की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement