लखनऊ में आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम पंचायत आजतक में ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी पर जमकर हमले किये. प्रदेश की कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, पुलिस, महंगाई, समेत कई मुद्दों पर उन्होंने यूपी सरकार को घेरा. आने वाले चुनावों में डिजिटल कैंपेनिंग की तयारी है, इस बारे में भी राजभर ने बात की और बताया कि इसके लिए क्या तैयारियां हैं और क्या रणनीति तैयार की गई है. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि खुशी दुबे जेल में है और 25 हजार का इनामी योगी जी का बिरादर खेल में है. राजभर में प्रदेश में जाति व्यवस्था और उससे जुड़े वोट बैंक और पॉलिटिक्स की भी बात की. देखें वीडियो.
OP Rajbhar attacked CM Yogi fiercely in Lucknow Panchayat Aaj Tak. He surrounded the UP government on many issues including the state's law and order, electricity, water, police, inflation, etc. Rajbhar also talked about the preparation for digital campaigning in the coming elections. Watch the video.