scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत आज तक 2021: 'केशव मौर्य हो गए शिखंडी, सीएम बन गया उत्तराखंडी', जब बीजेपी सरकार पर बरसे राजभर

पंचायत आज तक 2021: 'केशव मौर्य हो गए शिखंडी, सीएम बन गया उत्तराखंडी', जब बीजेपी सरकार पर बरसे राजभर

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आजतक पर आज 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) का आयोजन हो रहा है जिसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई दिग्‍गज नेता और हस्तियां शिरकत कर रहे हैं. पंचायत आजतक में 'छोटे हैं तो क्या हुआ!' सेशन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने शिरकत की. सत्र में ओम प्रकाश राजभर से जब भाजपा अध्यक्ष से मीटिंग के बारे में पूछा गया तो राजभर ने कहा कि बीजेपी की विदाई करने तक चैन से नहीं बैठूंगा. इतना ही नहीं राजभर ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने पर भी तंज कसा. देखिए.

All the political parties have geared up for the preparations for the UP Assembly Elections 2022. Today 'Panchayat AajTak' is being organized on Aaj Tak in which many veteran leaders and celebrities including Chief Minister Yogi Adityanath are participating. Suheldev Bharatiya Samaj Party President Om Prakash Rajbhar and Nishad Party President Sanjay Nishad attended the 'Chote Hain To Kya Hua! session. During the conversation, Om Prakash Rajbhar took a jibe on BJP for making Yogi Adityanath the chief minister of UP.

Advertisement
Advertisement