scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: जिन 5 राज्यों में चुनाव, वहां नहीं जा रहा ओमिक्रॉन, सामने आए महज 5 केस

Omicron: जिन 5 राज्यों में चुनाव, वहां नहीं जा रहा ओमिक्रॉन, सामने आए महज 5 केस

एक तरफ देश को 2 गज की दूरी की सीख दी जा रही है तो दूसरी तरफ चुनावी रैलियों में कंधे से कंधे रगड़े जा रहे हैं. सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया गया है. लेकिन इन सबके बीच रैलियों की भीड़ को देखकर मन में चिंता तो होती है. BJP नेता वरुण गांधी ने भी रैलियों की भीड़ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना, यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है. इसके अलावा आप 5 चुनावी राज्यों में कोरोना संक्रमण और खासकर ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा देखकर हैरान हो जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार यूपी में इसके मात्र 2 मरीज हैं, उत्तराखंड में 1 और पंजाब में कोई केस नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

India is grappling with the massive number of cases of Covid's new variant Omicron. Ahead of the assembly election next year, the government has announced the night curfew to control the spread of the virus. Among all this, it is strange to see the figures of corona infection and especially of the Omicron cases in 5 electoral states. Watch.

Advertisement
Advertisement