Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन सभी सियासी पार्टियां इसकी तैयारियों में जुट गईं हैं. इस बीच आजतक ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया 'पंचायत आजतक'. इस महाबैठक के सत्र 'चुनाव का धर्मकांटा!' में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शिरकत की. सत्र में AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बीजेपी, सपा और बसपा पर जमकर आरोप-लगाए. ओवैसी ने एक घटना का जिक्र करते हुए ये दावा किया कि जिस शख्स ने कहा था कब्र से निकालकर मुस्लिम महिलाओं से रेप करो, वह आज समाजवादी पार्टी में है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
All the political parties have geared up for the preparations for the UP Assembly Elections 2022. Today 'Panchayat AajTak' is being organized on Aaj Tak in which many veteran leaders and celebrities including Chief Minister Yogi Adityanath are participating. AIMIM President Asaduddin Owaisi and UP Cabinet Minister Siddharth Nath Singh attended the 'Chunav Ka Dharam Kanta!' session. During the conversation, Owaisi blaimed Samajwadi Party for wrong political dicisons. Watch the video for more information.