scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj tak 2021: UP चुनाव में कितने निर्णायक रहेंगे दलित मतदाता? देखें क्या बोले Chandrasekhar Azad

Panchayat Aaj tak 2021: UP चुनाव में कितने निर्णायक रहेंगे दलित मतदाता? देखें क्या बोले Chandrasekhar Azad

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में चुनाव होने वाले हैं. पार्टियों इसके लिए जोरशोर से तैयारी कर रही हैं. इस बार कई छोटी पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रही है. आजतक ने इसी को लेकर आज शुक्रवार 06 अगस्त को एक महाबैठक पंचायत आजतक का आयोजन किया. इस दौरान भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी पंचायत आजतक में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दलित मतदाता इस चुनाव में काफी अहम होने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार जनता बीजेपी के कुशासन का जवाब उन्हें विधानसभा चुनाव हराकर देगी. देखें वीडियो.

Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh in the year 2022. This time many small parties are also making up their mind to enter the electoral fray. And before that, the Panchayat AajTak UP is taking place in the state capital Lucknow on Friday to set the agenda. During this, Bhim Army chief Chandrashekhar Azad joins Rahul Kanwal. During this, he said that Dalit voters are going to be very important in this election. Watch video.

Advertisement
Advertisement