scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021: BJP से Brahmin नाराज? देखें क्या बोले Keshav Prasad Maurya

Panchayat Aaj Tak 2021: BJP से Brahmin नाराज? देखें क्या बोले Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसस पहले आज यानि शुक्रवार (6 अगस्त) को आज तक ने राजधानी लखनऊ के ताजमहल होटल में एक खास कार्यक्रम 'पंचायत आज तक 2021' को आयोजित किया गया. पंचायत आज तक 2021 के सत्र कौन बनेगा मुख्यमंत्री में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शिरकत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा- समाजवादी पार्टी और बसपा के लोग जनता के बीच जाने का रास्ता सम्मेलन से निकाल रहे हैं. 2007 में जब बसपा की सरकार बनी थी. तब भी ब्राह्मण सम्मेलन किए गए थे. लेकिन, उसका अंजाम ये हुआ कि- 2012 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो बसपा का सफाया हो गया. और अखिलेश यादव 2012-17 तक मुख्यमंत्री रहे, इस दौरान उन्हें ऐसे किसी समाज की याद नहीं जिनकी बात आज वो करते हैं. और जब 2017-22 में उनकी विदाई हो चुकी है और अगले 25 साल आने तक की संभावना नहीं है तब वो ऐसी बातें करते हैं. देखें वीडियो.

Keshav Prasad Maurya, Deputy Chief Minister, Uttar Pradesh, in Kaun Banega Mukhyamantri? session of Aaj Tak Panchayat 2021, said- Brahmin society is not unhappy with the Bhartiya Janata Party. Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party playing Brahmin card just to go in public. Earlier, after 2007, BSP holds sammelan like this, and in 2012 Mayawati went out of power. When SP Chief Akhilesh Yadav was in power, didn't think about this society. And, now discussing this. This is a poll gimmick. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement