scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत आज तक 2021: 'BMW पर चलने वाले सड़क पर साइकिल चलाकर हांफें तो अच्छा', बोले Dinesh Sharma

पंचायत आज तक 2021: 'BMW पर चलने वाले सड़क पर साइकिल चलाकर हांफें तो अच्छा', बोले Dinesh Sharma

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसस पहले आज यानि शुक्रवार (6 अगस्त) को आज तक ने राजधानी लखनऊ के ताजमहल होटल में एक खास कार्यक्रम 'पंचायत आज तक' आयोजित किया गया. पंचायत आज तक के फिर खिलेगा कमल के सत्र में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा- बीजेपी की सरकार हर दिन काम करती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते 4 साल से अधिक समय में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद काम किया. विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. जो 20-25 सालों में अयोध्या नहीं गए थे, वो अब राम लला के दर्शन के लिए आतुर हैं. अयोध्या बीजेपी का आस्था का केंद्र है. दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव के साइकल यात्रा पर भी तंज कसा. देखें वीडियो.

Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh in the next year. For which, political parties are in attentive mode. In an exclusive chat at the Panchayat Aaj Tak, session Phir Khilega Kamal!, Deputy Chief Minister Dinesh Sharma said CM Yogi Adityanath didn't even take a single day leave, worked while infected with Coronavirus. Sharma takes dig at Cycle Yatra of Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav. BJP does not play appeasement politics. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement