scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak 2021: किन मुद्दों पर UP में होगा चुनाव? देखें क्या बोले Swatantra Dev Singh

Panchayat Aaj Tak 2021: किन मुद्दों पर UP में होगा चुनाव? देखें क्या बोले Swatantra Dev Singh

Panchayat Aaj Tak Sangathan Kitna Majboot: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी पर आजतक महाबैठक का आयोजन किया गया. आजतक के इस चुनावी पंचायत के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान बढ़ती मंहगाई क्या उत्तर प्रदेश चुनाव में मुद्दा होगी कि नहीं इसपर भी बात की. साथ ही राज्य में महिला सुरक्षा पर उठ रहे सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. इसके अलावा और किन मुद्दों पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच मुकाबला हो सकता है इसपर भी बात की. देखें ये वीडियो.

Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh in the year 2022. And before that, the Panchayat AajTak UP is taking place in the state capital Lucknow on Friday to set the agenda. Uttar Pradesh BJP President Swantantra Dev Singh Joins Chitra Tripathi. During this, he talks about the issue of inflation and women's safety. Watch video.

Advertisement
Advertisement