पांच राज्यों समेत यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावों के नामांकन से लेकर मतदान और नतीजों समेत सभी अहम तारीखों का औपचारिक तौर पर ऐलान चुनाव आयोग द्वारा हो चुका है. इस बीच आजतक लेकर आया है पंचायत आजतक लखनऊ, जिसमें आमंत्रित हैं उत्तर प्रदेश के सियासी दिग्गज. लखनऊ के ताज होटल में सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम के सत्र 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री?' का हिस्सा रहे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या. सत्र की मॉडरेटर चित्रा त्रिपाठी ने केशव प्रसाद मौर्या से कुछ ज्वलंत मुद्दों पर सीधे सवाल पूछे. क्या रहे ये सवाल और उनके जवाब, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.