scorecardresearch
 
Advertisement

UP ELECTIONS 2022: 'किसमें कितना है दम?' देखें BJP, SP, BSP और कांग्रेस प्रवक्ताओं में सीधे वार-पलटवार

UP ELECTIONS 2022: 'किसमें कितना है दम?' देखें BJP, SP, BSP और कांग्रेस प्रवक्ताओं में सीधे वार-पलटवार

पांच राज्यों समेत यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 के चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही औपचार‍िक तौर पर जंग का आगाज हो चुका है. इस बीच आजतक लेकर आया है पंचायत आजतक लखनऊ, ज‍िसमें आमंत्रित हैं उत्तर प्रदेश के स‍ियासी द‍िग्गज. लखनऊ के ताज होटल में सोमवार को आयोज‍ित इस कार्यक्रम के सत्र 'क‍िसमें कितना है दम?' का ह‍िस्सा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अभिषेक मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता कांग्रेस प्रदीप जैन आदित्य और जौनपुर से बसपा के लोकसभा सदस्य श्याम सिंह यादव. सत्र की मॉडरेटर चित्रा त्रिपाठी ने सभी से यूपी में उनकी पार्ट‍ियों के स‍ियासी मौजूदगी और अहम‍ियत पर सीधे सवाल पूछे. क्या रहे ये सवाल और उनके जवाब, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh, Dr Dinesh Sharma participated in Aaj Tak's special program Panchayat Aaj Tak held in Lucknow and discussed many issues related to the upcoming elections and the politics of UP. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement