scorecardresearch
 
Advertisement

UP ELECTIONS 2022: यूपी के 'मुसलमानों के मन में क्या है?' जान‍िए सूबे के मुस्‍ल‍िम नेताओं के साथ

UP ELECTIONS 2022: यूपी के 'मुसलमानों के मन में क्या है?' जान‍िए सूबे के मुस्‍ल‍िम नेताओं के साथ

पांच राज्यों समेत यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 के चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही औपचार‍िक तौर पर स‍ियासी जंग का आगाज हो चुका है. इस बीच आजतक लेकर आया है पंचायत आजतक लखनऊ, ज‍िसमें आमंत्रित हैं उत्तर प्रदेश की स‍ियासी गल‍ियारे के द‍िग्गज चेहरे. लखनऊ के ताज होटल में सोमवार को आयोज‍ित इस कार्यक्रम के सत्र 'मुसलमानों के मन में क्या है?' का ह‍िस्सा रहे अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, पूर्व राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली, बसपा प्रवक्ता फैजान खान और एआईएमआईएम प्रवक्ता सैयद आसिम वकार. सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप ने उनसे सीधे सवाल पूछे. क्या रहे ये सवाल और उनके जवाब, जानने के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement