उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव से पहले सूबे में सियासी नब्ज की थाह लेने के लिए आजतक की ओर से आयोजित 'पंचायत आजतक' के सत्र 'सबका साथ, सबका विकास' में मौलाना महमूद मदनी ने बेबाकी से अपनी राय रखी. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' सिर्फ एक नारा है. मदनी ने कहा कि एक ही पार्टी के लोग, एक खास अंदाज में टिप्पणियां करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में है. देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है, वो देशद्रोह के काम हैं. इस पर कार्यवाई नहीं हो रही है तो हम इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति को धर्म से अलग रखना चाहिए. देखें मौलाना महमूद मदनी के साथ खास बातचीत.
Ahead of the Uttar Pradesh Elections 2022, AajTak has brought to you Panchayat AajTak Lucknow. In its session 'Sabka Saath, Sabka Vishwas'Maulana Mahmood Madani participated. Watch the video to know what he said while speaking at the event.