उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले 'पंचायत आजतक' का मंच सजा. इसके सत्र 'योगी हैं तो यकीन है' में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान सीएम योगी ने इस साल होने वाले चुनाव में कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसपर भी जवाब दिया. योगी से जब पूछा गया कि उनकी मथुरा और अयोध्या दोनों जगह प्रतीक्षा हो रही है, वो कहां से चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ूंगा. सीएम योगी ने आजतक के मंच पर राज्य में कोरोना की स्थिति पर भी चर्चा की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.