scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: 'मोदी राष्ट्रपति बन जाएं और योगी जी पीएम', देखें क्या बोले राकेश टिकैत

UP Elections: 'मोदी राष्ट्रपति बन जाएं और योगी जी पीएम', देखें क्या बोले राकेश टिकैत

पांच राज्यों समेत यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 के चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही औपचार‍िक तौर पर जंग का आगाज हो चुका है. इस बीच आजतक लेकर आया है पंचायत आजतक लखनऊ, ज‍िसमें आमंत्रित हैं उत्तर प्रदेश के स‍ियासी द‍िग्गज. लखनऊ में आयोज‍ित इस कार्यक्रम के सत्र 'किसानों के दिल में क्या है?' में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शिरकत की. इस दौरान राकेश टिकैत से किसानों से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए. साथ ही टिकैत से बीजेपी के खिलाफ उनकी नाराजगी को लेकर भी सवाल किए गए. वीडियो में देखें क्या बोले राकेश टिकैत.

Aajtak is organising the Panchayat Aajtak in Lucknow after the dates of the Assembly Elections in Uttar Pradesh has been announced. National spokesperson of Bhartiya Kisan Union, Rakesh Tikait attended the session 'Kisano Ke Dil Mein Kya Hai?'. Watch this video to know what Tikait said with his resentment against BJP.

Advertisement
Advertisement