काशी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. देश विदेश से लोग वाराणसी में काशी विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन करने आते हैं. वाराणसी सिर्फ गंगा घाटों, विश्वनाथ मंदिर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए ही नहीं अपनी संस्कृति के लिए भी विश्व में जानी जाती है. विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा, काशीविश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे और काशीविश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के सदस्य पंडित दीपक मालवीय से सुनिए क्यों है काशी सबसे अलग, क्यों इसे धरती पर स्वर्ग कहते हैं और तीनों लोकों में प्रसिद्ध काशी क्या 2022 में बदल देगी सरकार. देखें वाराणसी से पंचायत आजतक.
Kashi is famous all over the world for Ganga Ghats, Vishwanath Temple, Banaras Hindu University, and its unique culture. People from all over the country come to Varanasi to seek blessings from Kashi Vishwanath and Kalbhairav. Know from Pandit Shrikant Mishra, Professor Nagendra Pandey, and Pandit Deepak Malviya, if Kashi wich changes the Government in 2022. Watch Panchayat Aaj Tak.