'पंचायत आजतक' के सत्र 'पांडेय जी कहिन' में आजतक से खास बातचती की उत्तर प्रदेश के चंदौली से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने. महेंद्र नाथ ने यहां कहा कि काशी में रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़े है. यहां गंगा के किनारे आज और आगे भी पीने योग्य शुद्ध पानी पा सकते हैं. तो ये एक बड़ा बदलाव हुआ है. महेंद्र नाथ कहा- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादियों का मुद्दा उठाया, अब ये हमारे एजेंडे पर खेलने चले आए हैं, तो जनता सब देख-समझ रही है. देखें महेंद्र नाथ पांडे से खास बातचीत.
In an exclusive interaction with AajTak,Mahendra Nath Pandey, Minister of Heavy Industries, launched scathing attack on Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi. He also talked about upcoming UP election. Watch the video for more information.