scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: कारोबारी के पास मिला आखिर 250 करोड़ किसका? बीजेपी-अखिलेश में वार-पलटवार

Piyush Jain Raid: कारोबारी के पास मिला आखिर 250 करोड़ किसका? बीजेपी-अखिलेश में वार-पलटवार

काले धन के कुबेर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. आखिर यूपी चुनाव में ये इत्र-इत्र क्या है. अखिलेश यादव ने दावा तो नफरती दुगंर्ध को समाजवादी इत्र की सुगंध से मिटाने का किया है, लेकिन कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकाने से काले धन की बरामदगी ने इत्र को बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया. इत्र अब सियासी वार और पलटवार का हथियार है. यूं समझिए उत्तर प्रदेश की चुनावी डगर में सबसे चर्चित शब्द आज इत्र है. इत्र के बहाने प्रधानमंत्री ने कानपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधा. देखिए ये वीडियो.

The political ruckus has erupted over the raids at Piyush Jain houses in Kanpur and Kannauj. The issue has now been taken place in the electoral rally. Uttar Pradesh Chief Minister and Akhilesh Yadav are attacking each other over the issue. Watch.

Advertisement
Advertisement