यूपी की चुनावी रेस एक्सप्रेस-वे पर आ गई है. पूर्वांचल एक्सप्रेस के बाद यूपी को अब गंगा एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया. मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 594 किलोमीटर होगी, लेकिन इसकी नींव पड़ने से पहले ही क्रेडिट की जंग शुरू हो गई. यूपी की सियासी रेस एक्सप्रेस-वे पर तो आ गई, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये रास्ता जीत की ओर जाता है. इससे पहले मायावती और अखिलेश ने भी फर्राटा भरते एक्सप्रेस-वे पर दांव लगाया था, लेकिन जनता ने उन्हें फिर से कुर्सी नहीं सौंपी. देखिए ये रिपोर्ट.
The political race of Uttar Pradesh has now come on an expressway. After the Purvanchal Expressway, UP is now going to get Ganga Expressway soon. But soon after the PM laid the foundation of Ganga Expressway, the credit war has been started. Watch.