scorecardresearch
 
Advertisement

Prayagraj पहुंचे PM Modi, 2.5 लाख महिलाओं को करेंगे संबोधित

Prayagraj पहुंचे PM Modi, 2.5 लाख महिलाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं. पीएम मोदी आज परेड ग्राउंड में मातृ शक्ति को नमन करेंगे. इस कार्यक्रम में वो प्रदेश के 75 जिलों से आ रहीं 2.5 लाख महिला लाभार्थियों को संबोधित करने वाले हैं. PM इन महिला लाभार्थियों के खाते में 1 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. ये रुपए एक साथ महिला लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर होंगे. पिछले 15 दिनों में मोदी का यह 5वां दौरा है. देखें

PM Modi arrives in Prayagraj. He will participate in a one of its kind program that will be attended by over 2 lakh women today. The program is being held as per the vision to empower women, especially at grassroot level, by providing them with necessary skills, incentives and resources.

Advertisement
Advertisement