scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: 'नकली समाजवादियों का हर जगह था राज', विपक्ष पर पीएम मोदी का वार

UP Election 2022: 'नकली समाजवादियों का हर जगह था राज', विपक्ष पर पीएम मोदी का वार

UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में आज रैली को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्हें नकली समाजवादी कहा. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भाजपा ने गन्ना किसानों के लिए उतना किया जितना पिछली 2 सरकारों में भी नहीं किया गया. उन्होंने आगे बताया कि पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना के बकाए के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही बोलचाल था सिर्फ उन्हीं का राज था. उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि हो या छोटे किसानों की आर्थिक मदद करना बीजेपी ने ये सब किया है. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the rally in Bijnor today. While targeting the Samajwadi Party, PM called them Nakli Samajwadi. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement