पूर्वांचल की धरती से नरेंद्र मोदी ने 2022 का चुनावी बिगुल फूंक दिया. लाइन यही है कि चेहरा योगी का होगा और सियासी रण में सीधी टक्कर अखिलेश यादव से होगी. बिना नाम लिए मोदी ने अपने तरकश से परिवारवाद का बाण निकाला और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. इस निशाने के पीछे बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव का सियासी दांव हैं, जिसे मुद्दा बनाकर वो 2022 में बीजेपी पर भारी पड़ना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश में लॉ एंड आर्डर को चुनावी मुद्दा बनाया है, तो इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादियों के माफिया प्रेम पर प्रहार करते हुए योगी की बुलडोजर नीति समझाई. देखें
PM Modi slammed Samajwadi Party while addressing a public event in Kushinagar. "Before Yogi government the ruling government was not bothered about poor", he said. The prime minister made the jibe while addressing a rally after inaugurating the Uttar Pradesh fourth international airport at Kushinagar near the site of Gautam Buddha's Mahaparinirvana, besides laying foundation stones of several projects. Watch video to know more.