अभी हाल ही में पीएम मोदी ने राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया था. मोदी के ज्यादातर कटाक्ष देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर था. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर देश में कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र में परिवारवाद ना होता, इमरजेंसी का कलंक ना होता और ना ही सिखों का नरसंहार होता. 2014 से मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे हैं और आज कांग्रेस के पास 60 से भी कम सीटें बची हैं. और यूपी में तो कांग्रेस चौथे नंबर पर आती है तो ऐसी पार्टी जो हाशिये पर जा चुकी है उस पर इतना हमला क्यों कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी? देखें पीएम मोदी ने इसका क्या जवाब दिया.
PM Modi had strongly attacked Congress in the parliament. Since 2014, Modi has been talking about Congress-free India and today Congress has less than 60 seats left. In UP, Congress comes at number four, so why is PM Modi attacking a party that has gone marginalized so much? See what PM Modi replied to this question.