scorecardresearch
 
Advertisement

चुनावों से पहले BJP सांसदों को नाश्ते की टेबल पर क्या मंत्र देंगे पीएम मोदी?

चुनावों से पहले BJP सांसदों को नाश्ते की टेबल पर क्या मंत्र देंगे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदों से नाश्ते पर मुलाकात जारी है. आज बारी थी यूपी और उत्तराखंड के 40 सासंदों की. दोनों राज्यों में चुनाव से पहले ये मुलाकात बेहद अहम है. पीएम मोदी सांसदों को जनकल्याण की योजनाओं पर नजर रखने और संसद में अपनी भूमिका निभाने का मंत्र दे रहे हैं. कल पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के सांसदों से मुलाकात की थी. शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी अब तक तीन राज्यों के सांसदों से नाश्ते पर मिल चुके हैं.

Prime Minister Narendra Modi held a meeting with the Bharatiya Janata Party MPs from Uttar Pradesh and Uttarakhand in Delhi. The Prime Minister had earlier held a meeting with the MPs of Madhya Pradesh. Uttar Pradesh Assembly polls are slated for early next year.

Advertisement
Advertisement