scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in kanpur Dehat: 'गोवा में ह‍िंदू वोटों को बांटना चाहती है TMC', कानपुर रैली में बोले मोदी

PM Modi in kanpur Dehat: 'गोवा में ह‍िंदू वोटों को बांटना चाहती है TMC', कानपुर रैली में बोले मोदी

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में जनसभा की. सोमवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में पीएम मोदी ने गोवा चुनाव का भी जिक्र किया और TMC को घेरा. पीएम ने कहा कि यह चुनाव बांटने वाली राजनीति को दफनाने का मौका है. पीएम ने यह भी कहा कि 'घोर परिवारवादी' हारेंगे और इस बार यूपी में रंगों वाली होली 10 दिन पहले 10 मार्च को चुनावी नतीजों के साथ ही मनाई जानी शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे क्या कहा? देखिये.

Voting is going on 55 constituencies in Uttar Pradesh in the second phase of the Assembly elections. Amid this PM Modi held a mega rally in Kanpur Dehat on Monday. During his address, PM Modi targeted TMC. What more did PM Say? Watch out.

Advertisement
Advertisement