आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला. यूपी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने निशाना गोवा तक साधा. पीएम ने कहा कि गोवा में टीएमसी का कोई वजूद नहीं है. गोवा में टीएमसी नेता ने हिंदू वोट मांगने की बात कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर देहात में रैली के दौरान यूपी की जनता ने दोनो चरणों में योगी को आगे बढ़ाया साथ ही कहा कि यूपी में योगी सरकार गाजे-बाजे के साथ आ रही है. देखिए ये वीडियो.
Voting is going on 55 constituencies in Uttar Pradesh in the second phase of the Assembly elections. Amid this PM Modi held a mega rally in Kanpur Dehat on Monday. During his address, PM Modi said that the Yogi government is coming again in UP with a bang. Watch.