यूपी की सियासत एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरते हुए अब मेट्रो पर भी सवार हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर मेट्रो के 9 किलोमीटर लंबे रूट का लोकार्पण किया. सीएम योगी भी इस मौके पर मौजूद थे. मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो में बैठकर IIT से गीता नगर तक का सफर तय किया. कानपुर में निराला नगर रेलवे ग्राउंड में पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों को घेरा. पिछले दिनों कानपुर में पीयूष जैन के ठिकानों पर जो छापा पड़ा उसका भी मोदी ने रैली में जिक्र किया और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. देखिए क्या कहा.
PM Modi on Tuesday inaugurated the completed section of the Kanpur Metro Rail Project. PM Modi also addressed a public gathering in Kanpur and attacked the Samajwadi Party. Watch the full speech of PM Modi here.