scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh Election 2022: UP की सियासत में दिग्गजों का दिन, चुनावी रण में अखिलेश, केजरीवाल और मोदी

Uttar Pradesh Election 2022: UP की सियासत में दिग्गजों का दिन, चुनावी रण में अखिलेश, केजरीवाल और मोदी

किसानों के गढ़ में प्रधानमंत्री ने खेलों का दांव चला. मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करते हुए पीएम ने विपक्ष के खिलाफ चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. पीएम ने कहा कि पहले की सरकार में अपराध का खेल खेला जाता था, अवैध कब्जे का खेल होता था. अब योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. दूसरी तरफ सपा के लीडर अखिलेश यादव भी लखनऊ में रैली करते दिखे. तो अरविंद केजरीवाल ने भी लखनऊ से चुनावी हुंकार भरी. इन सभी रैलियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानों यूपी की सियासत में अब दिग्गजों ने दम दिखाना शुरू कर दिया है. देखें कैसे यूपी चुनाव से पहले सभी पार्टियां कर रहीं मतदाताओं को लुभाने की कोशिश.

PM Modi laid foundation of Major Dhyanchand Sports University and also targeted opposition in his speech. On the other hand Akhilesh Yadav and Arvind Kejriwal are doing rallies in Lucknow. Watch Video to know more updates about UP election 2022.

Advertisement
Advertisement