scorecardresearch
 
Advertisement

PM in Meerut: हर प्रोडक्ट की ली जानकारी, जिम उपकरण पर आजमाया हाथ... प्रदर्शनी में पहुंचे Modi

PM in Meerut: हर प्रोडक्ट की ली जानकारी, जिम उपकरण पर आजमाया हाथ... प्रदर्शनी में पहुंचे Modi

यूपी चुनाव के लिए फुल एक्शन में आ चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में थे. उन्होंने सबसे पहले यहां औघड़नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर देश के लिए जान देने वाले वीर सपूतों को नमन किया. पीएम मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया और उसके पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी में ही हिस्सा लिया. मोदी ने यहां हर प्रोडक्ट की जानकारी ली और जिम के उपकरणों पर भी हाथ आजमाया. ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करते हुए पीएम ने विपक्ष के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. देखें पीएम मोदी का प्रदर्शनी से ये वीडियो.

PM Narendra Modi was in Meerut today. He first offered prayers at the Augurnath temple here and after that, he went to the martyr memorial. PM Modi laid the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut and before that he went to the exhibition organized at the venue. Modi took information about every product here and also tried his hand on gym equipment. Watch this video.

Advertisement
Advertisement