scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्वांचल को PM Modi की चुनावी सौगात, 9000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

पूर्वांचल को PM Modi की चुनावी सौगात, 9000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

यूपी की चुनावी जंग में बीजेपी ने आज सौगातों की फिर बारिश की. गोरखपुर में पीएम मोदी ने तीन बड़ी परियोजनाओं के गिफ्ट दिए. करीब 9000 करोड़ रूपयों की सौगात दी. खाद के बंद कारखानों की शुरुआत, एम्स का उपहार, आईसीएमआर की नई बिल्डिंग. पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं के शुभारंभ किए. गोरखपुर की चुनावी पिच पर पीएम मोदी ने विरोधियों पर कुछ सख्त और सीधे बाउंसर भी चलाए. मोदी ने कहा कि लाल टोपी वाले उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट हैं या खतरे की घंटी हैं. यूपी में आज का दिन राजनीतिक नजरिए से बेहद अहम है. गोरखपुर में योगी-मोदी के चुनावी कार्यक्रम हुए तो मेरठ में अखिलेश-जयंत चौधरी का साझा शक्ति प्रदर्शन है. देखिए ये रिपोर्ट.

PM Modi was in Gorakhpur district in poll-bound Uttar Pradesh to dedicate various developmental projects to the people. Prime Minister dedicated to the nation three mega projects, including an AIIMS and a major fertiliser plant, worth over Rs 9,600 crore. Chief Ministr Yogi Adityanath was also present at the event. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement