जब लड़ाई यूपी की हो तो सबसे बड़े महारथी को युद्ध की बागडोर संभालना ही पड़ता है. बीजेपी ने भी मौके और मुकाबले को भांपा है और अपने सबसे विश्वस्त योद्धा नरेंद्र मोदी को मिशन यूपी की कमान थमा दी है. पीएम मोदी ने भी यूपी के चुनावी पथ पर अपने कदम आगे बढा दिए हैं. मोदी के अगले 10 दिन यूपी के ही नाम रहने वाले हैं. मोदी का असली यूपी प्लान तो अभी पूरा बाकी है वो प्लान जिसके कर्ता-धर्ता खुद पीएम मोदी हैं. वो प्लान जिसमें बेहिसाब दांव चले जाएंगे जिसमें विपक्ष पर अंधाधुंध आक्रमण होंगे. वो प्लान जिसमें बीजेपी एडी-चोटी का जोर लगा देगी. जरा गौर से देखिए अगले 10 दिन पीएम मोदी यूपी में कहां-कहां दस्तक देने वाले हैं. देखें वीडियो.
The next 10 days of Modi are going to be in the name of UP. UP Elections are near and PM Modi is putting all his efforts for these. Watch Video to Know more.