scorecardresearch
 
Advertisement

'UP+Yogi, बहुत है UPYOGI', PM Modi ने समर्थकों से लगवाए नारे, देखें

'UP+Yogi, बहुत है UPYOGI', PM Modi ने समर्थकों से लगवाए नारे, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस का शिलान्यास करने के बाद कहा कि ये एक्सप्रेस वे यूपी में प्रगति के नए द्वार खोलेगा. पीएम ने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं. मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं. साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी ने कहा कि पहले ऐसी बड़ी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू होती थी ताकि वे लोग अपनी तिजोरी भर सकें, आज ये परियोजनाएं इसलिए शुरू हो रही हैं ताकि आपकी सामर्थ्य बढ़ें. साथ ही पीएम मोदी ने 'यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी' के नारे भी लगवाए. देखें

While addressing the crowd at UP's Shahjahanpur, PM Modi raised slogans of 'UP plus Yogi bohot hai upyogi' (This means Yogi Adityanath's government in Uttar Pradesh has turned out to be useful". Watch video.

Advertisement
Advertisement