scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Rally in Bahraich: '22 में भी जनता घोर परिवारवादियों को हराएगी,' बहराइच में बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi Rally in Bahraich: '22 में भी जनता घोर परिवारवादियों को हराएगी,' बहराइच में बोले प्रधानमंत्री मोदी

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में रोहेलखंड से तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र शामिल हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इसी चरण में लखनऊ का भी रण है, जहां बड़े-बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. यूपी में चौथे राउंड की चुनावी लड़ाई की सबसे बड़ी रणभूमि राजधानी लखनऊ है. लखनऊ की नौ सीटों पर बुधवार को वोट पड़ेंगे. यूपी में पांचवें दौर के लिए आज दिग्गजों ने हुंकार भरी है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच के पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित किया. रैली में प्रधानमंत्री समाजवादी पार्टी पर वार करते नजर आए. पीएम ने कहा कि "वो अभी सुधरे नहीं हैं, मौके की तलाश में हैं. 2022 में भी जनता घोर परिवारवादियों को हराएगी. देखें आगे क्या बोले प्रधानमंत्री.

For the fifth round in UP, today PM Modi rallied in Bahraich. Here the Prime Minister addressed a public meeting at Shivdaha Mor in Payagpur, Bahraich. PM Modi was seen attacking the Samajwadi Party saying that they have not improved yet, they are looking for opportunities. In 2022 also the public will defeat the extreme familyists. Watch this video.

Advertisement
Advertisement