scorecardresearch
 
Advertisement

PM Rally in Hardoi: '2014-2017 में इन 'परिवारवादियों' ने मेरा साथ नहीं दिया', हरदोई में पीएम का सपा पर वार

PM Rally in Hardoi: '2014-2017 में इन 'परिवारवादियों' ने मेरा साथ नहीं दिया', हरदोई में पीएम का सपा पर वार

UP Election 2022: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. वहीं यूपी के हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे दुख है कि 2014-2017 में इन 'परिवारवादियों' ने मेरा साथ नहीं दिया. मैं यूपी से सांसद हूं, लेकिन 2017 तक उन्होंने (तत्कालीन सपा सरकार) मुझे यूपी के लोगों के लिए काम नहीं करने दिया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आप उन्हें फिर से लाएंगे, तो क्या वे मुझे आपके लिए काम करने देंगे? क्या ऐसे लोगों को फिर से चुना जाना चाहिए? देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.

In UP, polling is being held on 59 seats for the third round. While taking another step ahead, BJP has taken command of campaigning for the fourth phase. Today, JP Nadda held a rally in Shravasti, while PM Narendra Modi held a public meeting in Hardoi on Sunday. During this, Prime Minister Narendra Modi said that the people of Hardoi in UP have prepared to play Holi twice this year. He said that on March 10, the first Holi will be played with the bumper victory of the BJP. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement